रामनवमी पर दीपका में निकली भव्य शोभायात्रा: गूंजा ‘जय श्रीराम’, सजी जबरदस्त झांकियां, भक्तिरस में डूबा पूरा नगर”




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ दीपका रामनवमी महोत्सव 2025 के पावन अवसर पर श्री राम भक्त मंडली, गेवरा-दीपका द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा ने नगर को एक भक्तिमय रंग में रंग दिया। शोभायात्रा का शुभारंभ माँ समलाई मंदिर, दीपका से हुआ, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी, महिला मंडल और युवा भक्तों ने श्रीराम दरबार की झांकियों के साथ नगर भ्रमण किया।
शोभायात्रा की भव्यता देखते ही बनती थी। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा की गई, भजन संकीर्तन की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो उठा और “जय श्रीराम” के नारों से नगर की गलियां भक्ति के रंग में डूब गईं।
विशेष आकर्षण रहीं सुंदर झांकियां –
श्रीराम दरबार, हनुमान जी की संजीवनी पर्वत लीला, भरत मिलाप, राम-रावण युद्ध, एवं माता सीता की अग्निपरीक्षा जैसी लीलाओं को बेहद सुंदर और जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया गया। इन झांकियों को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
रैली के प्रमुख दृश्य:
- महिला मंडल और युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में डोलक-ढोलक के साथ भजन गाए।
- बच्चों ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में झांकी प्रस्तुत की।
- रैली में ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों, भगवा ध्वजों और पुष्प साज-सज्जा ने उत्सव का रूप ले लिया।
नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत –
नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों द्वारा जलपान, प्रसाद वितरण और आरती स्थलों की व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं का यह प्रेम और समर्पण आयोजन की आत्मा बन गया।
प्रशासन और समाज का सहयोग:
इस अद्भुत आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वच्छता कर्मी, सामाजिक संस्थाएं, और समर्पित स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा। सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि शोभायात्रा सुचारू, सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहे।
श्री राम भक्त मंडली का आभार:
शोभायात्रा के समापन अवसर पर दीपका चौक में सामूहिक आरती, भजन संध्या और प्रसाद वितरण हुआ, जहां मंडली ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार प्रकट किया।
श्री राम भक्त मंडली, गेवरा-दीपका ने कहा,
“आप सभी के अपार प्रेम, सहयोग और भक्ति के कारण यह आयोजन एक ऐतिहासिक, प्रेरणादायक और आत्मिक रूप से सम्पन्न आयोजन बन सका। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में धर्म, संस्कृति और भाईचारे का संदेश देते रहेंगे।”
जय श्रीराम!
