July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक सशक्तिकरण के लिए 36 पदों पर नई नियुक्तियाँ कीं

 त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विभिन्न निगमों, मंडलों और बोर्डों में नए अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। कुल 36 अधिकारियों को अलग-अलग पदों पर नियुक्त किया गया है, जिनका उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों को अधिक प्रभावी बनाना और राज्य के विकास को नई गति देना है।

सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, ये नियुक्तियाँ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित बोर्ड और निगमों में की गई हैं, जिससे नीतियों के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और शासन को मजबूती मिलेगी। इन नियुक्तियों में ऊर्जा, वित्त, समाज कल्याण, बाल संरक्षण, खनिज, पर्यटन, कृषि, खाद्य आपूर्ति, भवन निर्माण, श्रम कल्याण, चिकित्सा सेवा, वन विकास और आदिवासी स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।

महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ इस प्रकार हैं:

  • श्री भूपेंद्र सावनी – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा)
  • श्री लोकेश कावड़िया – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निष्पादन वित्त एवं विकास निगम
  • सुश्री मोना सेन – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड
  • श्री गोरीशंकर श्रीवास – उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड
  • श्रीमती शालिनी राजपूत – अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड
  • श्रीमती चंद्रकांति वर्मा – उपाध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड
  • डॉ. वाणीका शर्मा – अध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण आयोग
  • श्री राकेश पाण्डेय – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
  • श्री जय नाथ चक्रवर्ती – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम
  • श्री सोमनाथ सिंह – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ नगरीय पालिका
  • श्री अमरजीत सिंह छाबड़ा – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग
  • श्री सुरेंद्र कुमार बेसरा – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ अंत्यव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम
  • श्री जितेंद्र कुमार साहू – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड
  • श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ लोहा शिल्पकार विकास बोर्ड
  • श्री प्रहलाद रजक – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड
  • श्री ध्रुव कुमार मिर्धा – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चमड़ा शिल्पकार बोर्ड
  • श्री शशांक शर्मा – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद
  • श्री भरत लाल मटियार – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मघुआ कल्याण बोर्ड
  • डॉ. लखन लाल धीर – उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मघुआ कल्याण बोर्ड
  • श्री राजा पाण्डेय – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम
  • श्री राजीव अग्रवाल – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड
  • श्री नीलू शर्मा – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल
  • श्री सुरेश कुमार चंद्रवंशी – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य कल्याण परिषद
  • श्री चंद्रहास चंद्राकर – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य बीज कृषि एवं विकास निगम लिमिटेड
  • श्री संदीप शर्मा – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग
  • श्री चन्द्रूलाल साहूकार – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम
  • श्री अनुराग सिंह देव – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल
  • श्री केदार नाथ गुप्ता – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी समिति मर्यादित रायपुर
  • श्री संजयश्री – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य सिविल ग्रेजुएट कॉर्पोरेशन (नागरिक आपूर्ति)
  • श्री नंदकुमार साहू (नंद साहू) – अध्यक्ष, रायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर
  • श्री रामप्रताप सिंह – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल
  • श्री योगेश दत्त मिश्र – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्रमिक कल्याण मंडल
  • श्री श्रीनिवास राव माधी – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग
  • श्री राम सेवक पैकरा – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम
  • श्री दीपक महस्के – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिटेड
  • श्री विकास मरकाम – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आदिवासी, स्थानीय स्वास्थ्य, पारंपरिक एवं औषधीय पादप बोर्ड

प्रभाव और उद्देश्य

राज्य सरकार को उम्मीद है कि इन नियुक्तियों से सरकारी कामकाज में गति आएगी और राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को नया आयाम मिलेगा। इन राइटर्स पर अनुभवी और योग्य लोगों की किताबों से मंजूरी के आवेदन में सुधार होगा, जिससे राज्य की जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में विकास को सुनिश्चित करने और लोकहितकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इन नए अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के मार्गदर्शन में राज्य के विभिन्न आयोगों और बोर्डों के पद से कार्य होंगे, जिससे छत्तीसगढ़ की प्रगति को और स्थान मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.