कोरबा में चेट्रीचंड्र महोत्सव की धूम, झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।****/ चेट्रीचंड्र महोत्सव के पावन अवसर पर कोरबा अंचल में श्रद्धा और उत्साह के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री झूलेलाल मंदिर, रानी रोड में श्रद्धालुओं ने श्री बहराणे साहब की विधिवत पूजा-अर्चना की। शाम को भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया।
शाम 5 बजे सामूहिक बहराणे साहब की पूजा-अर्चना के बाद श्री झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ठाकुर घाट पहुंची। यहां ज्योत का परवान विधिवत रूप से संपन्न किया गया।
महोत्सव में सिंधी समाज की महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक मनोकामना पूर्ण बहराणा साहब बनाकर पूजा की। इस आयोजन में सिंधी पंचायत, सिंधु महिला मंडल और श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति ने अहम भूमिका निभाई। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों के साथ झूलेलाल जी की महिमा का गुणगान किया और माहौल भक्तिमय हो गया।
शहरवासियों ने बड़ी संख्या में इस महोत्सव में भाग लिया और भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।
