कोरबा: स्व. संतोष बगडिया की स्मृति में जिला अस्पताल में वाटर फ्रिज लोकार्पित




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।****/ जिला चिकित्सालय कोरबा में मरीजों की सुविधा के लिए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में कोषाध्यक्ष राजेश बगडिया द्वारा स्व. संतोष बगडिया की स्मृति में एक वाटर फ्रिज दान किया गया। इसका लोकार्पण जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा के सचिव डॉ. एस.एन. केसरी द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन रामसिंह अग्रवाल, वाइस चेयरमेन आर.पी. तिवारी, प्रबंध कार्यकारिणी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य मोहम्मद यूनुस, रवि प्रकाश बागडिया तथा डॉ. डी. पटेल आदि उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरबा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा निरंतर जनहित के कार्य किए जा रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा हेतु तीन वाटर फ्रिज उपलब्ध कराए जा चुके हैं, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को स्वच्छ व ठंडा पेयजल उपलब्ध हो रहा है। यह सेवा भाव का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन रामसिंह अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि समाज के हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी इसी भावना के साथ कार्य कर रही है और भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने बागडिया परिवार के इस योगदान की सराहना की और इस पहल को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। जिला चिकित्सालय प्रशासन ने भी इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी समाजसेवी संस्थाएं इसी तरह सहयोग करती रहेंगी।
