तेंदूपत्ता संग्राहकों को पुनः मिलेंगी चरण पादुकाएं, छात्रवृत्ति योजनाओं का भी लाभ




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ कोरबा। तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए एक बार फिर जनकल्याणकारी चरण पादुका वितरण योजना शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके संग्रहण कार्य के लिए सुरक्षा प्रदान करने हेतु चरण पादुकाएं वितरित की जाएंगी। कटघोरा वनमंडल में कुल 63,636 जोड़ी चरण पादुकाएं सुलभ कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका वितरण तेंदूपत्ता तोड़ाई के पूर्व किया जाएगा।
यह योजना पहले 15 वर्षों तक संचालित थी, जिसे वर्तमान सरकार द्वारा पुनः शुरू किया गया है। लघु वनोपज कार्यालय के श्री राव ने बताया कि चरण पादुकाओं को सभी परिक्षेत्र कार्यालयों में भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए अन्य योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं, जिनमें उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, व्यवसायिक व गैर-व्यवसायिक कोर्स के लिए छात्रवृत्ति योजना, जनश्री बीमा योजना और सामाजिक सुरक्षा समूह बीमा योजना शामिल हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य संग्राहकों और उनके परिवारों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।
