July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा को मिली दिव्यांग विद्यालय सह-छात्रावास ‘उमंग’ की सौगात

उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने किया लोकार्पण, सेदर (पंखुड़ी) मॉडल का भी किया विमोचन

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा *****/  कोरबा, 29 मार्च 2025 – जिला खनिज न्यास मद से कोरबा शहर को आज सर्वसुविधायुक्त दिव्यांग विद्यालय सह-छात्रावास “उमंग” की सौगात मिली। प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने विद्यालय सह-छात्रावास का लोकार्पण किया और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर संपूर्ण भवन एवं परिसर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, कलेक्टर श्री अजीत वसंत, निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सहित कई जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं विद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

डिंगापुर बस्ती के समीप निर्मित इस दिव्यांग विद्यालय सह-छात्रावास में पठन-पाठन, प्रशिक्षण, आवास, भोजन समेत अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में यहाँ शिक्षण-प्रशिक्षण कक्ष, मल्टीसेन्सरी विकास कक्ष, स्मार्ट क्लासरूम, मनोरंजन एवं संगीत कक्ष, फिजियो एवं व्यायाम कक्ष, किचन, डाइनिंग हॉल, शयन कक्ष, स्नानागार, स्टाफ रूम और पंजीयन काउंटर जैसी व्यवस्थाएँ की गई हैं।

लोकार्पण अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने विद्यालय का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की एवं दिव्यांग बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने स्टाफजनों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए और सभी को शुभकामनाएँ दीं।

सेदर (पंखुड़ी) मॉडल का विमोचन

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत टी.पी. नगर चौक को सेदर (पंखुड़ी) चौक के रूप में विकसित किया गया है। इस मॉडल का विमोचन भी उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन के हाथों किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.