बालको की ‘निक्षय मित्र’ पहल से टीबी जागरूकता को बढ़ावा, मरीजों को मिला पोषण और स्वास्थ्य लाभ




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ बालकोनगर वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व टीबी दिवस के अवसर पर अपनी ‘निक्षय मित्र’ पहल के तहत टीबी मरीजों को पोषण और स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। यह पहल ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत बालको की सामुदायिक विकास परियोजना आरोग्य के माध्यम से 2023 में कोरबा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शुरू की गई थी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार और जिला स्वास्थ्य विभाग ने टीबी रोगियों को संतुलित पोषण और उचित आहार उपलब्ध कराने के इस प्रयास की सराहना की है। इस अभियान के अंतर्गत बालको के 25 कर्मचारियों ने 33 टीबी मरीजों को छह महीने तक पोषण आहार की आर्थिक सहायता दी, जिससे लगभग 90 प्रतिशत मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।
टीबी मरीजों को मिला पोषण का लाभ
टीबी के उपचार में संतुलित आहार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निक्षय मित्र पहल के तहत मरीजों को पोषण आहार बास्केट प्रदान की जाती हैं, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और दवाइयों का असर बेहतर होता है। टीबी मरीजों और उनके परिवारों ने इस पहल के लिए आभार जताया और इसे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला बताया।
बालको की प्रतिबद्धता: समुदाय के स्वास्थ्य की देखभाल
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक, श्री राजेश कुमार ने कहा कि कंपनी अपने संयंत्र के आसपास के समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को आसान और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘टीबी जागरूकता कार्यक्रम से समुदाय में इस बीमारी की पहचान और रोकथाम को बढ़ावा मिला है। हमारा उद्देश्य चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करना और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है।’’
कोरबा को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास
कोरबा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), डॉ. एस. एन. केसरी ने बालको की पहल की सराहना करते हुए कहा कि कोरबा जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने जागरूकता बढ़ाने, बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और लक्षण दिखने पर समय पर जांच कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।
सामुदायिक जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम
इस अभियान के दौरान स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, दीवारों पर जागरूकता संदेशों की चित्रकारी और घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बालको ने 97 फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (महिला आरोग्य समिति और ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति) को टीबी जागरूकता, रोग की पहचान, संपर्क ट्रेसिंग, रेफरल और उपचार प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षित टीबी लीडर्स ने 70 से अधिक जागरूकता सत्र आयोजित किए और 1000 से अधिक समुदाय के सदस्यों तक टीबी संबंधी जानकारी पहुंचाई।
समुदाय के स्वास्थ्य सेवा में बालको की पहल
बालको ने सोशल रिवाइवल ग्रुप ऑफ अर्बन, रूरल एंड ट्राइबल (एसआरओयूटी) के सहयोग से आरोग्य परियोजना के तहत ग्रामीण स्वास्थ्य पोस्ट, मोबाइल हेल्थ वैन, स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता अभियानों का आयोजन कर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है। कंपनी न केवल टीकाकरण और स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा दे रही है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
बालको का संकल्प: स्वस्थ समुदाय, टीबी मुक्त समाज
बालको की ‘निक्षय मित्र’ पहल ने टीबी मरीजों के उपचार में पोषण और जागरूकता के महत्व को साबित किया है। इस पहल की सफलता को देखते हुए कंपनी भविष्य में भी सामुदायिक स्वास्थ्य सुधार के लिए इसी तरह के अभियानों को प्रोत्साहित करने का संकल्प लेती है।
