प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर गढ़ उपरोड़ा मंडल की बैठक आयोजित




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संभागीय बिलासपुर आगमन को लेकर गढ़ उपरोड़ा मंडल की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया तथा प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री डॉक्टर आलोक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री धनसिंह जी कंवर, मंडल अध्यक्ष श्री हरिशंकर सहित अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुनने हेतु प्रेरित किया जाएगा एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी के आगमन को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न स्तरों पर जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना बनाई। साथ ही, बैठक में संगठन की मजबूती और जनसंपर्क को बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया और आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरे समर्पण से कार्य करने का संकल्प लिया।
