कपड़ा बैंक ज़रूरतमंदों के लिए बेहतर विकल्प: सुनील सोनी
1 min readजरूरतमंदों के लिए नए कपड़ों की व्यवस्था करना और जरूरतमंद को एक सम्मान के साथ देना बहुत सराहनीय कार्य है कपड़ा बैक को साधुवाद…
इंडिया24टुडे वेबडेस्क
रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी जी ने कपड़ा वितरण कार्यक्रम मे कहा समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना एक साहसिक कदम है और जो लोग इस दिशा में काम करते हैं वह बधाई के पात्र हैं। सारा समाज सेवी संस्था के द्वारा प्रारंभ किए गए छत्तीसगढ़ के पहले निशुल्क नये कपड़ा बैंक का वितरण समारोह को संबोधित किया। सुनील सोनी जी ने कहा की जरूरतमंद लोगों को उनके नाम का कपड़ा उपलब्ध कराना निश्चित रूप से परिश्रम और सेवा भाव से परिपूर्ण कार्य है संस्था अपने लक्ष्य में सफल हो ऐसी कामना करते हैं। उन्होंने उन्होंने संस्था की संचालक श्रीमती नजमा खान और उनकी टीम की इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। वितरण कार्यक्रम मे 154 जरूरतमंद व्यक्तियो को नए कपड़े वितरित किए गए खास करके 84 बच्चियों और महिलाओं को नये कपड़े दिए गए महिला दिवस के पूर्व संध्या के उपलक्ष्य मे महिलाओं को ज्यादा शामिल किया गया
सारा समाज सेवी संस्था ने छत्तीसगढ़ में जरूरतमंद पुरुष महिला वह बच्चों के लिए नए कपड़े उपलब्ध कराने के लिए कपड़ा बैंक नामक योजना की शुरुआत की है इस कपड़ा बैंक में जरूरतमंद लोग टेलीफोन या ईमेल के जरिए अपने नाप के कपड़ों की जानकारी देंगे और संस्था उन्हें तय समय सीमा में निशुल्क नये कपड़े उपलब्ध कराएगी। खास बात यह होगी कि यह कपड़े पूरी तरह से नए होंगे संस्था के संचालक श्रीमती नजमा अजीम ने बताया की जरूरतमंद लोग प्रत्येक माह के पहले शनिवार रविवार को दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे एक उचित स्थान पर वितरण करते है किसी भी जरूरमंद को आवश्यकता हो वो संपर्क कर सकते हैं और कपड़ों के लिए वह पहले पंजीयन कर माह के पहले शनिवार और रविवार को प्राप्त कर सकते हैं जरूरतमंद लोग फोन नंबर 0771-4047169 पर या www.najmaazeem.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
कपड़ा बैंक के वितरण कार्यक्रम मे छगनलाल मुंदणा जी लक्ष्मीनारायण लाहोटी,सीमा सिंह जी, रविंद्र सिंह ठाकुर, अमीक खान जी ,राधा अग्रवाल जी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्था की संचालक नजमा अजीम और अमीक खान ने सहयोग करने वाले पैरी के धार तथा प्रयास एक कोशिश नामक संस्था को प्रतीक चिन्ह दे सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों के समक्ष होटल फ्लोरा में सम्पन्न हुआ ।