सचिव के खिलाफ ग्रामीण लामबंद,जनपद में की शिकायतें
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
बरमकेला।जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मारोदरहा के सचिव के खिलाफ ग्रामीणों व पंच ने मोर्चा खोल दिया है।मारोदरहा सचिव के खिलाफ जनपद में दो शिकायतें की गयी है।ग्रामीणों द्वारा जनपद में शिकायत किया गया है कि ग्राम पंचायत सचिव मुख्यालय से अक्सर नदारद रहता है,जिससे उन्हें पंचायत संबंधित कार्यों को कराने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है।ग्रामीणों ने सचिव पर ग्राम पंचायत के कार्यों में रुचि न दिखाने का उल्लेख भी शिकायत पत्र के माध्यम से किया गया है,ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ से निवेदन किया है कि सचिव को मुख्यालय में उपस्थित रहने के लिए आदेशित कर देवे या प्रभार अन्यत्र कर दे।
तो वही दूसरा शिकायत पंच के द्वारा किया गया है,शिकायत पत्र के माध्यम से आरोप लगाया है कि सचिव के द्वारा मनमानी तरीके से प्रस्ताव किया जाता है,दूसरे दिन प्रस्ताव रखकर पंजी की कार्यवाही दूसरे दिन की जाती है।खाली रजिस्टर में दस्तखत करा कर बाद में चढ़ाया जाता है।पंच द्वारा मामले में शिकायत करते हुए मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का मांग किया गया है।और जांच व कार्यवाही न होने तक वित्तिय प्रभार में रोक लगाने के लिए निवेदन किया गया है।
मामले में सही तरीके से जांच व कार्यवाही हुई तो कई ऐसे मामले सामने आएंगे जिसमे शासकीय राशि का दुरुपयोग हुआ है,हमारे द्वारा जो भी शिकायत किया उसका फ़ोटो वीडियो हमारे पास मौजूद है।
जयनारायण डनसेना शिकायतकर्ता पंच
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)