विधानसभा परिसर में बीजापुर के युवाओं की बुलंद आवाज – ‘नक्सलवाद नहीं, विकास चाहिए’




मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले – ‘आपका संकल्प, हमारा संकल्प – छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाएंगे’
रायपुर, 19 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल बीजापुर के युवाओं ने आज विधानसभा परिसर में अपनी बुलंद आवाज के साथ नया इतिहास रच दिया। ‘स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना’ के तहत राजधानी रायपुर पहुंचे इन युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलकर स्पष्ट रूप से कहा – “हम अपने गांव, जिले और प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त देखना चाहते हैं और विकास की मुख्यधारा में शामिल होकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने युवाओं की इस मजबूत इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा, “आपका संकल्प ही हमारा संकल्प है। यदि क्षेत्र के युवा ठान लें, तो नक्सलवाद के अंधकार को समाप्त कर छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है।”
‘नियद नेल्ला नार योजना’ से विकास की नई रोशनी
मुख्यमंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार ‘नियद नेल्ला नार योजना’ के तहत सुदूर गांवों तक सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है। निरंतर खुल रहे सुरक्षा कैंपों और प्रशासन की बढ़ती पहुंच से नक्सलवाद सिमट रहा है, जिससे क्षेत्र में विकास की गति तेज हो रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात कर बस्तर और बीजापुर के विकास पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी इन क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘सरकार आपके साथ है’ – उपमुख्यमंत्री का आश्वासन
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने युवाओं से उनके गांव की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनके गांवों में पक्की सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल, राशन, स्वास्थ्य और आवास जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह समर्पित है।
बीजापुर के युवाओं के लिए यादगार दिन – विधानसभा और राजधानी का अनुभव
बीजापुर के विभिन्न गांवों से आए युवाओं के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा। राजधानी रायपुर में उन्होंने विधानसभा परिसर का दौरा किया और सदन की कार्यवाही देखी। पहली बार लोकतंत्र के इस मंच को करीब से देखने का अवसर मिलने पर वे बेहद उत्साहित दिखे।
इस दौरान वन मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक श्री धर्म कौशिक, अनुज शर्मा और सुश्री लता उसेंडी ने भी युवाओं से मुलाकात की और उन्हें प्रेरित किया।
‘शिक्षा और विकास ही आगे बढ़ने का मूलमंत्र’
मुख्यमंत्री श्री साय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। उन्होंने कहा कि जब युवा सही दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो कोई भी बाधा क्षेत्र के विकास को रोक नहीं सकती। बीजापुर के युवाओं की यह बुलंद आवाज पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सभी मिलकर छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त, विकसित और समृद्ध राज्य बनाएंगे।” उन्होंने युवाओं से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की और कहा कि वे बदलाव का हिस्सा बनें, अपने सपनों को साकार करें और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।
