कोरबा: 112 पुलिस वाहन पर असामाजिक तत्वों का हमला, पत्थरबाजी में वाहन क्षतिग्रस्त




बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी और चालक, बालको पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/: जिले में असामाजिक तत्वों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। बीती रात एक 112 पुलिस वाहन पर अचानक पथराव कर हमला कर दिया गया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। मामला बालको चेक पोस्ट लालघाट का है, जहां पुलिस को गश्त के दौरान यह अप्रत्याशित हमला झेलना पड़ा।
कैसे हुआ हमला?
जानकारी के अनुसार, इवेंट नंबर KRB/11 के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व सड़क पर पत्थर रखकर रास्ता बाधित कर रहे हैं। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पहले से छिपे हमलावरों ने अचानक वाहन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
112 वाहन में केवल ड्राइवर और एक पुलिसकर्मी थे, जिन्होंने किसी तरह खुद को बचाया और तुरंत इसकी सूचना बालको थाना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जब पुलिसकर्मी और चालक सड़क पर रखे बड़े-बड़े पत्थरों को हटाने लगे, तभी फिर से पथराव किया गया, लेकिन वे किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे।
हमलावर फरार, पुलिस तलाश में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर हमलावर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले, सुरक्षा पर सवाल
इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस बल पर सीधे हमले की यह घटना दर्शाती है कि असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
