July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

फूलों की होली से खिला वृद्धजनों का चेहरा, कोरबा पुलिस ने बढ़ाया अपनापन

     

 त्रिनेत्र टाइम्स  कोरबा ****/ । होली के रंग सिर्फ गुलाल और अबीर तक सीमित नहीं होते, यह प्रेम, अपनापन और सौहार्द का भी प्रतीक है। इसी भावना को साकार करते हुए कोरबा जिले के सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के संग फूलों की होली खेलकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।

इस विशेष आयोजन में सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में समस्त पुलिस स्टाफ ने बुजुर्गों के साथ होली खेली और उनके साथ बैठकर स्नेहपूर्वक भोजन भी किया। इस दौरान गुलाब की पंखुड़ियों और रंग-बिरंगे फूलों से होली खेली गई, जिससे वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

एएसआई विभव तिवारी ने इस अवसर पर कहा, “होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का भी पर्व है। वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग अपने परिवार से वर्षों से दूर हैं, इसलिए उन्हें अपनेपन का एहसास कराने के लिए पुलिस परिवार उनके बीच पहुंचा। हम सभी ने उनके साथ समय बिताकर आत्मसंतुष्टि महसूस की।”

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस सिर्फ अपराधियों के खिलाफ सख्त नहीं होती, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरी संवेदनशीलता से निभाती है। सोशल पुलिसिंग के तहत ऐसे आयोजन भविष्य में भी किए जाते रहेंगे ताकि पुलिस और समाज के बीच संबंध और अधिक मजबूत हो सकें।

कोरबा पुलिस का यह मानवीय प्रयास समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और स्नेह की भावना को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ। पुलिसकर्मियों ने यह संदेश दिया कि त्योहारों की खुशियों में समाज के हर वर्ग को शामिल किया जाना चाहिए, जिससे सभी को अपनापन और उत्सव का वास्तविक आनंद मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.