कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत से जनप्रतिनिधियों की सौहार्दपूर्ण भेंट, होली मिलन समारोह में दी शुभकामनाएं




त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रंगों के महापर्व होली के अवसर पर कोरबा जिले में सौहार्द और भाईचारे का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, मुकेश जायसवाल, विजय राठौर, युवराज सिंह, विवेक, विष्णु, मनमोहन दास सहित कई जनप्रतिनिधियों ने कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान सभी ने कलेक्टर महोदय को गुलाल लगाकर और मिठाई भेंट कर इस रंगों के त्योहार की खुशियां साझा कीं।
होली मिलन समारोह में सौहार्द और उमंग का माहौल
इस भव्य होली मिलन समारोह में प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों के बीच आत्मीय संवाद देखने को मिला। कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक सौहार्द, प्रेम और एकता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है, जो समाज को जोड़ने का कार्य करता है।
कोरबा के विकास और सामाजिक एकता पर हुई चर्चा
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कोरबा जिले की सामाजिक समरसता, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर सकारात्मक चर्चा भी हुई। सभी ने इस पर्व को मिल-जुलकर हर्षोल्लास के साथ मनाने और जिले की तरक्की के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।
समाज को एकजुट करने का संदेश
इस अवसर पर पवन सिंह, मुकेश जायसवाल, विजय राठौर, युवराज सिंह, विवेक, विष्णु, मनमोहन दास ने कहा कि होली का त्योहार हमें आपसी मतभेद भुलाकर समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देने की सीख देता है।
कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत ने जिलेवासियों को सौहार्द, शांति और खुशहाली से होली मनाने की अपील की और सभी को सुरक्षित, रंगीन और आनंदमय होली की शुभकामनाएं दीं।
