July 21, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

रायपुर। एनएसयूआई ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कुलपति को परिसर में घुमाकर अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस दौरान पीने के पानी वाला वाटर फिल्टर गंदा मिला। इस पानी को छात्र भी पीने को मजबूर हैं। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने दूषित पानी कुलपति को पीने के लिए मजबूर किया।
प्रदेश सचिव हनी बग्गा ने कहा कि विश्वविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा कराई जा रही है। कोविड-19 के कारण बच्चे ऑफलाइन परीक्षा देने में डर रहे हैं। कोर्स भी कंप्लीट नहीं हुए हैं। छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों से भी विश्वविद्यालय में बच्चे पढ़ रहे हैं,आने जाने और रहने में काफी ज्यादा समस्याएं हैं। विश्वविद्यालय में जब से कुलपति बलदेव भाई शर्मा आए हैं तब से काफी ज्यादा समस्या बच्चों के सामने आ रही है। पीने के पानी से लेकर बाथरूम तक सभी जगह अव्यवस्था हो गई है। आज कुलपति को विश्वविद्यालय परिसर में घुमाकर समस्याओं से अवगत कराया गया। 1 सप्ताह के अंदर समस्याओं का निवारण करने के लिए कहा गया। समस्याओं का निवारण नहीं होने पर कुलपति के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है। ज्ञापन देने तुषार गुहा, महासचिव अभिषेक साहू, सह सचिव भाविक पंड्या, विधानसभा अध्यक्ष निखिल मांडले, तरुण सोनी, ऋषिका ,नम्रता, गिरीश सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.