पेट्रोल- डीजल-रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेसियों का बरमकेला में विरोध







बरमकेला / जिले के बरमकेला ब्लॉक में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महँगाईयों पर बरमकेला में बाइक पैदल चलकर विरोध जताया, देश में लगातार बढ़ रही पेट्रेाल डीजल व गैस की कीमतों के विरोध में कांग्रेसियों ने आवाज बुलंद की। बरमकेला के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोजगारी से देश में त्राहि-त्राहि मची है, लेकिन केंद्र की सरकार कोई सुनवाई करती नहीं दिख रही है।
आज कांग्रेस कमेटी बरमकेला ने सड़क पर बाइक पैदल तथा सायकिल लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बंटी साहू ने कहा कि देश में महंगाई से जनता त्राहि त्राहि कर रही है। हर रोज जरूरत की वस्तुओं में महंगाई होती जा रही है। गैस सब्सिडी खत्म किया जा रहा है, वहीं डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दामों से गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार व किसान परिवार का घर चलना बहुत मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह में रसोई गैस के दामों में 175 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है, लेकिन केंद्र सरकार को कोई फर्क पड़ नहीं रहा है।इस दौरान बंटी साहू (वरिष्ठ कांग्रेसी), सालिकराम नायक (विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत बरमकेला), मनोहर नायक (पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष), नवीन ईजारदार (पूर्व पार्षद नगर पंचायत बरमकेला), भवानी ईजारदार (मीडिया प्रभारी बरमकेला ब्लाक कांग्रेस कमेटी) कमल किशोर पटेल एवं समस्त बरमकेला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
