फिटनेस सेंटर में युवाओं का समर्थन, भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और पार्षद प्रत्याशी संतोष राय को जिताने का आह्वान”
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा।**** नगर पालिक निगम कोरबा के शिवाजी नगर स्थित फिटनेस सेंटर जिम में युवाओं ने भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत और भाजपा पार्षद प्रत्याशी संतोष राय को समर्थन देने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिम में मौजूद युवाओं ने भाजपा प्रत्याशियों के विजयी होने की कामना करते हुए कहा कि शहर के विकास, युवाओं के हित और आधुनिक सुविधाओं के विस्तार के लिए भाजपा को समर्थन देना जरूरी है। उन्होंने महापौर और पार्षद पद के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया।
भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने युवाओं को आश्वस्त किया कि जीत के बाद शहर में बेहतर खेल मैदान, ओपन जिम और स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा। वहीं, पार्षद प्रत्याशी संतोष राय ने कहा कि वे अपने वार्ड में सुविधाओं का विस्तार और युवाओं के लिए नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
फिटनेस सेंटर में जुटे युवाओं ने भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए समर्थन देने का वादा किया और नगर के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।