आपातकालीन स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉल में सम्पन्न हुआ ।
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2021/02/IMG-20210216-WA0044.jpg)
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
इंडिया24टुडे वेबडेस्क
सारंगढ़। नगर की अग्रणी समाज सेवी संस्था आपातकालीन रक्तदान सेवा समिति एवं एनएसयूआई के द्वारा नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हॉल में सम्पन्न किया गया जिसमे नगर के युवा रक्तवीरों ने रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया इस रक्तदान में राम भोला सोडकर, शंकर चंद्रा हितेश पंकज दुदबल टांडे नरेश आकाश भारद्वाज संतोष सिदार रितिक सिंह राजपूत सौरभ चौहान हरप्रीत सिंह भामरा कौशलेन्द्र कुर्रे वेदप्रकाश चंद्रा देवांशु यादव मुन्ना मनहर मुकुल केशरवानी ने अपने रक्त की आहुति दी आयोजन मे विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला कॉग्रेस कमिटी अरुण मालाकार वरिष्ठ कोंग्रेसी सूरज तिवारी जिला महामंत्री संजय दुबे एल्डरमेन बबलू बहिदार पार्षद प्रतिनिधि अजय बंजारे महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता गोपाल सभापति श्रीमति अनिका बिनोद भारद्वाज विधायक प्रतिनिधि नरेश चौहान सारंगढ़ समाज सेवी श्री महेंद्र अग्रवाल श्री नन्द किशोर अग्रवाल,अब्बास अली, रक्तदाता समिति से जितेश जायसवाल खिलेश साहू चंद्रशेखर यादव उपस्थिति रहे इस रक्तदान को सफल बनाने में प्रदेश सचिव NSUI शुभम बाजपेयी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विधायक प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा योगेश सोनवानी धनेन्द्र साहू खगेश साहू दुर्गेश स्वर्णकार गोलू तिवारी बंटी मेहर रूपेंद्र दास विकास मालाकार राहुल मैत्री हारून खान आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं आयोजन को सफल बनाया। रक्तदान के आयोजन में पहुँची क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदान की बधाई दी एवं सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी एम ओ डॉ सिदार डॉ बी प साय डॉ पटेल मुकेश यादव ब्लड इंचार्ज सहित समस्त स्टॉफ गण की मौजूदगी रही।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)