February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छत्तीसगढ़ निषाद समाज राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन हुआ सम्पन्न ।

1 min read

संवाददाता- राजेश कुमार

रायपुर। छत्तीसगढ़ निषाद समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है-मुख्य अतिथी श्री ताम्रध्वज साहू केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता -दानसिंग निषाद छत्तीसगढ़ निषाद समाज अध्यक्ष।
विशिष्ट अतिथि – कुँवर सिंग निषाद संसदिय सचिव  बसंत निषाद महानगर अध्यक्ष निषाद समाज रायपुर महानगर की पुरूष एवं महिला ईकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 19 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कॉलेज परिसर राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में करीब 12 हजार से अधिक सामाजिक लोग जुटे रहे एवं करीब 2हजार युवक युवतियों ने अपना परिचय मंच के माध्यम से साझा किये।कार्यक्रम के बाद करीब दर्जनों रिश्ते सम्मेलन में ही तय हों गया।सम्मेलन को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष दान सिंह निषाद जिलाध्यक्ष डी.आर. निषाद महानगर अध्यक्ष बसन्त निषाद सचिव मुकेश निषाद कोषाध्यक्ष नारद निषाद रवि निषाद शोभित निषाद गिरिराज निषाद एवं महिला सदस्यों में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मीना निषाद जयंती निषादसंगीता निषाद पूर्णिमा निषाद सहित अन्य पदाधिकारियों का उत्कृष्ट योगदान रहा।कार्यक्रम में बलौदाबाजार जिला से वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त बाजार भाटा लवन बलराम कैवर्त सरपंच कसडोल सेमरिया से कांग्रेस नेता दिलदार निषाद सामाजिक कार्यकर्ता भानमती कैवर्त अजित निषाद मस्तूरी से पत्रकार राजेश निषाद तखतपुर से सुरेश कैवर्त मल्हार से अनिल कैवर्त नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.