July 20, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 पर सोमवार को अलग ही अंदाज में नज़र आई राजधानी की यातायात पुलिस…हर्षा साहू

इंडिया24 टुडे वेबडेस्क

रायपुर। राजधानी में यातायात पुलिस  द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है तथा तरह तरह के आयोजन के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी तथा सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू
के द्वारा आज राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक,मरीन ड्राइव  तथा बूढ़ा तालाब व अन्य स्थानों पर स्टंट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस भव्य आयोजन को देखते समय ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो किसी बॉलीवुड फिल्म का कोई एक्शन सीन शूट किया जा रहा हो!
आयोजन के माध्यम से यह बताया गया कि ऑटो के अंदर एक महिला गुंडो  से अपने आप को कैसे लड़कर सुरक्षित कर सकती है।

महिलाए अपने पास मौजूद रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं से कर सकती हैं स्वयं की रक्षा…

सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट हर्षा साहू ने बताया कि महिलाएं अपने पास मौजूद सामान्य वस्तु जैसे पिन चूड़ी पेन दुपट्टा,मोबाइल एवं नाखून दांत कोहनी आदि का इस्तेमाल हथियार के रूप में कैसे कर सकती हैं।
इस दृश्य को दर्शाने के लिए क्रेन पर ऑटो चढ़ाया और उसके अंदर सारे स्टंट किए गए। इसमें उनके सहयोगी मोहसीन शेख ने असामाजिक तत्व की भूमिका निभाते हुए सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट की मार खाई और लोगों तक संदेश पहुंचाया।
यह कार्यक्रम जय स्तंभ चौक मरीन ड्राइव, बूढ़ा तालाब तथा अन्य चौकों पर दिखाया गया। और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक इसे पहुंचाने की कोशिश की गई । साथ – साथ यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया।

डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि अक्सर चौक चौराहे पर यातायात पुलिस  के पास ऑटो ओला कैब आदि में महिलाओं के साथ छेड़खानी की शिकायतें आती है । ऐसे वक्त  उनके सिपाही महिलाओं की मदद भी करते हैं ऐसी छेड़खानी की घटनाओं  पर संवेदना दिखाते हुए यातायात पुलिस एवं तेजस्विनी फॉउंडेशन द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

रायपुर पुलिस की ऐसी संवेदनशीलता को देखते हुए लोगों ने बहुत सराहना की और धन्यवाद भी कहा। एडिशनल एसपी मंडावी ने ऑटो ओला कैब सभी से अपील किया कि ऐसी घटनाओं को रोकने में पुलिस की हर संभव मदद करें ऑल ऑटो चालकों से  कहा कि उनकी गाड़ी में सफर कर रही महिला की सुरक्षा भी चालकों की जिम्मेदारी है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तेजस्विनी फॉउंडेशन की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को व्यवस्थित किया और एडिशनल एसपी मंडावी डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर सिपाही मोहसिन खान के संगीता कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर लोगों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.