सक्ती एसडीओपी शोभराज अग्रवाल आए पुन: सुर्खियों पर,, 24 घंटे के भीतर चोरी व लूटपाट की दो आरोपियों पर कसा अपना शिकंजा
1 min readजांजगीर चांपा:-
सक्ति एसडीओपी शोभराज अग्रवाल अपनी कुशल कार्यप्रणाली को लेकर पुनः सुर्खियों पर बने हुए हैं इनकी मार्गदर्शन पर सक्ती पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर लूटपाट व चोरी की दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रकरण पर गिरफ्तार आरोपी में से एक आरोपी अपचारी बालक है जिसके द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट व चोरी जैसी इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया तथा संबंधित मामले पर फरार अन्य दो आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है। प्रकरण पर गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम गुलशन खुटे पिता अरविंद खुटे है जो रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गिधा नामक गांव का निवासी है तथा दूसरा आरोपी युवक अपचारी बालक है। संबंधित मामले के संदर्भ में सक्ती पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार पटेल सक्ती क्षेत्र के ग्राम जाजंग का निवासी है तथा सक्ती के सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है. हर दिन की भांति उस दिन भी गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब स्कूल से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में बुधवारी बाजार स्टेडियम के पास दो युवक उसे रोककर गाली गलौच करने लगे. आरोपी युवक के दो अन्य साथी भी वहां पहुंच गए और जबरन बाइक के बीच में बैठाकर पलगड़ा पहाड़ की ओर ले गए, जहां चारों आरोपी युवकों ने शिक्षक से पैसे की मांग की परंतु शिक्षक द्वारा मना किए जाने पर उनकी जमकर मारपीट कर उसका मोबाइल और लूट कर वहां से फरार हो गए. जैसे तैसे शिक्षक पैदल चलकर पास के गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा और दूसरे दिन सक्ती थाने में पहुंचकर मामले की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर सक्ती थाने में उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध की धारा 341 394 294 506 34 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया अपने क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक के साथ हुए इस बड़ी वारदात पर मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्ती एसडीओपी शोभराज अग्रवाल की त्वरित मार्गदर्शन पर सक्ती पुलिस द्वारा तत्काल मामले पर छानबीन शुरू की गई तथा उक्त सभी आरोपियों की पतासाजी हेतु जगह-जगह मुखबिर की तैनाती करते हुए आरोपियों को ट्रेस करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपी युवक को धर दबोचा गया तथा उनके पास चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर अपनी हिरासत में लेकर मामले पर पूछताछ की गई, पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उक्त चारों आरोपी युवक दारू पार्टी करने हेतु सक्ती आए हुए थे मगर दारू पार्टी के लिए पैसे कम पड़ रहे थे. इसी बीच आरोपी युवकों की नजर संतोष पटेल पर पड़ी और उक्त सभी आरोपियों ने शिक्षक को लूटने की साजिश रची और आरोपियों ने संतोष पटेल को लिफ्ट के बहाने उसकी गाड़ी में बैठकर पलगड़ा पहाड़ की ओर ले गए, जहां आरोपियों ने उससे पैसे की मांग की और जब पैसे नहीं मिले तो उसका मोबाइल और बाइक लूट कर फरार हो गए। इस प्रकार संबंधित मामले पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है तथा मामले पर फरार दो अन्य आरोपियों की लगातार खोजबीन जारी है।