कोरबा भगवान अयप्पा स्वामी की वाद्यवृंद, मंगल थाल, भजन कीर्तन के साथ निकलेगी भव्य शोभायात्रा
1 min read
* मलयाली समाज द्वारा मनाया जाएगा धूमधाम से मकर संक्रांति महोत्सव भगवान श्री अयप्पा (शनिश्वर) मंदिर में
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को एसईसीएल कोरबा स्थित भगवान श्री अयप्पा (शनिश्वर) मंदिर में पूजा-आराधना के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
श्री अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार शनिश्वर भगवान श्री अय्यप्पा के मंदिर में मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्ममुहूर्त से प्रारंभ हो देर रात्रि तक जारी रहेगा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रातः 5.00 बजे से प्रभात फेरी, प्रातः 5:30 बजे से निर्माल्य दर्शन, तत्पश्चात गणपति हवन, कलशाभिषेक, ऊषा पूजा, मध्यान्ह पूजा, नाग पूजा इत्यादि पुजायें यथाविधि सम्पन्न होंगी। प्रातः 8.00 बजे से भगवत परायण, दोपहर 1.00 बजे से अन्नदान भंडारा, शाम 4.00 बजे से श्री अयप्पा भगवान शोभायात्रा वाद्यवृंद, मंगलथाल, भजनकीर्तन के साथ राम जानकी मंदिर सीतामणी से शुरू होकर नगर परिक्रमा करके मंदिर पंहुचने के पश्चात विशेष आरती संपन्न होंगी। वाद्यवृंद डॉ. निशांत आर्ट एण्ड कल्चर, केरला के द्वारा व शाम 6.00 से 7.00 बजे तक भजन तथा शाम 7.00 बजे से आनंद मेला का आयोजन रखा गया है।