कोरबा 14 जनवरी को देश के ख्याति पहलवानों का जिले में जमावड़ा, दंगल में देखने को मिलेंगे दांवपेंच
* कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में होगा विराट दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ पुरे देश सहित कोरबा जिले में मकर संक्रांति 14 जनवरी को वर्षों बाद छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित देश के ख्याति पहलवानों का जमावड़ा टी.पी. नगर बुधवारी बाईपास में स्थित पूर्वांचल भवन प्रांगण कोरबा में आयोजित किया गया है। आयोजक पूर्वांचल विकास समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष आर.ए. पांडे ने बताया कि देशभर से दर्जनों पहलवानों ने अपनी अनुमति दे दी है, इस वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर दोपहर 1:00 बजे से विराट दंगल में पहलवानों के दावपेंच देखने का अवसर मिलेगा।
आयोजन समिति के प्रमुख आर.ए. पांडे ने बताया कि 14 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन विराट कुश्ती दंगल का शुभारंभ करेंगे।
समिति के महामंत्री विनय कुमार राय व कोषाध्यक्ष विमल सिंह ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विराट दंगल कुश्ती का आनंद ले।