July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

पौष माह की द्वादशी दिनॉक 11 जनवरी 2025 दिन शनिवार को
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को पूरे एक वर्ष पूर्ण हो रहे है अतः इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर में प्रातः 11.00 बजे से संुदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया है जो दोपहर 1.00 बजे तक होगा तत्पश्वात खिचाडी प्रसाद का वितरण किया जायेगा।
विदित हो कि आज ही श्री श्याम जी की बारस है अतः इस अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर में सायं 4.00 बजे से श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ किया जायेगा तत्पश्चात आरती की जायेगी एवं खिचाडी प्रसाद वितरित किया जायेगा।
श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ने समस्त राम -श्याम भक्तवृंदों से सविनय आग्रह किया हे कि उक्त अवसरांे पर मंदिर में पधारकर प्रभु श्री रामलला के वार्षिकोत्सव के साथ साथ श्री श्याम प्रभु के बारस उत्सव का पुण्य लाभ अर्जित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.