जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में रेंज आईजी ने की शिरकत…..
1 min readनव आरक्षक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल…..
पुलिस लाइन के “स्पंदन कार्यक्रम” में डिप्रेशन दूर करने आईजी व एसपी दिए महत्वपूर्ण टिप्स…..
थाना कोतवाली का निरीक्षण, थाना परिसर में वृक्षारोपण व बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ…….
अपने दो दिवसीय रायगढ़ जिले के दौरे पर रेंज आईजीपी श्री रतन लाल डांगी आज जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किए । कल शाम रायगढ़ पहुंचकर श्री डांगी, रायगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा माह 2021” के कार्यक्रम में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों में हेलमेट का वितरण किया गया तथा पुलिस कंट्रोल रूम में राजपत्रित व थाना चौकी, प्रभारियों के साथ वरिष्ठ कार्यालयों के लंबित शिकायतों पर समीक्षा बैठक ली गई ।
आज वे तय कार्यक्रम अनुसार सुबह 9:00 बजे 6वीं वाहनी उर्दना रायगढ़ में 12वां नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण “दीक्षांत परेड” समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । सुबह 9:00 बजे बटालियन ग्राउंड में आईजी श्री डांगी को परेड द्वारा सलामी दी गई । श्री डांगी द्वारा दीक्षांत परेड में शामिल हुये जवानों को शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार होकर देश की सेवा में योगदान देने को कहा गया । कार्यक्रम पश्चात आईजी श्री डांगी व एसपी रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन उर्दना में आयोजित “स्पंदन कार्यक्रम” में शामिल हुए ।
“स्पंदन कार्यक्रम” में सर्वप्रथम आईजी श्री डांगी एवं एसपी संतोष कुमार सिंह का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिये स्पंदन जैसे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रदेश के डीजीपी श्री डी.एम. अवस्थी का मंच से शुक्रिया अदा किए । वे इस प्रकार के कार्यक्रम से अधिकारी, कर्मचारीगण अपने वरिष्ठ अधिकारी से बेझिझक चर्चा करते हैं, अपनी व्यक्तिगत व सामुहिक समस्या रख रहे हैं । अपने संक्षिप्त उद्बोधन में श्री संतोष सिंह बताएं कि वर्तमान की परिस्थितियों, प्रतिस्पर्धा में अवसाद आना स्वभाविक है परंतु हम अपने अवसाद से निजात पाने के लिये कौन सा तरिका उपयोग में लाते हैं, वो मायने रखता है । जवानों से चर्चा करते हुए बताएं कि प्रतिदिन हम न जाने कितने लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उन समस्याओं को सुलझाने में अपना योगदान देते हैं परंतु हम अपनी ही समस्याओं को किसी से शेयर नहीं करते हैं और उसमें उलझते हुए डिप्रेशन का शिकार होते हैं । हमें अपने अवसाद, तनाव से पॉजिटिव तरीके से हल निकलना है । वे पूर्व की भांति जवानों को बोले की स्ट्रेस कम करने के लिए अपने काम से समय निकाल कर समय परिवारवालों के पास बितायें, अपने परिवारवालों को, अपने दोस्तों, अपने साथी कर्मचारी से समस्या को शेयर करें । प्रतिदिन अपनी हॉबीज/शौंक के लिए अपने कार्य से समय निकालें और जिन चीजों में खुशी मिलती है, जिनसे डिप्रेशन से हम बाहर निकल सकते हैं, ऐसे कार्य जैसे- किताबें पढ़ना, मूवी देखना, दोस्तों से बातचीत करना, पेंटिंग बनाना जो भी अच्छा कार्य लगे, करें ।
कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्री रतन लाल डांगी द्वारा अधिकारी व जवानों से कहा गया कि कार्यस्थल व निजी जीवन में संतुलन बैठाकर चलने पर तनाव/अवसाद से निजात पा सकतें हैं । पुलिसिंग फील्ड में हमेशा बदलाव आते रहते हैं हमें परिस्थिति अनुसार खुद को ढालना होगा, अपनी मनोस्थिति उसी प्रकार रखनी होगी । अधिकारी व जवान मिलकर अपने कार्यस्थल का माहौल परिवार की तरह बनाये । आप अपसेट रहेंगे और उसी बीच कोई फरियादी थाने में आता है तो आपके व्यवहार से फरियादी भी अपसेट हो जायेगा और यदि फरियादी से अच्छा व्यवहार करेंगे तो उसकी कई समस्याएं अपने आप ही ठीक हो जाएगी । उन्होंने बताया कि तनाव क्षणिक समय का होता है । उस समय आप शांत रहें तो धीरे-धीरे दिमाग भी शांत हो जाएगा और आप सही डिसीजन ले पाएंगे । आईजी श्री डांगी द्वारा बताएं कि अपने अंदर नकारात्मक विचारों को ना आने दें । परिवार के साथ वक्त बिताने तथा अपने हॉबीज के लिए समय निकाले, मन को शांत रखकर अंदर से अपने आप को मजबूत बनाएं । वे बताये कि सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़े कई विभागीय व अंजान लोग किसी न किसी विषय पर चर्चा करते हैं, राय मांगते हैं । तब तो आप सभी विभागीय कर्मचारी हैं, किसी भी समय कोई भी समस्या को लेकर बेझिझक फोन सा मैसेज कर सकतें हैं ।
कार्यक्रम दौरान आईजी श्री डांगी द्वारा उपस्थित अधिकारी व जवानों से उनकी समस्याएं के संबंध में चर्चा किया गया । सर्वप्रथम रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे द्वारा रक्षित केंद्र के जवानों को भी साप्ताहिक अवकाश, रिस्पांस भत्ता का लाभ दिए जाने का निवेदन आईजीपी महोदय से किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान आरक्षक अखिलेश पांडे द्वारा बिलासपुर स्थानांतरण तथा प्रधान आरक्षक फिरोज अली द्वारा पीपी कोर्स के बाद पदोन्नति में हो रही देरी के संबंध में बताया गया । इसके अलावा सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों द्वारा रेंज में स्थानांतरण, शासकीय आवासगृह, पदोन्नति परीक्षा को लेकर अपनी बात रखें । कार्यक्रम में अधिकारी व जवानों के साथ स्वल्पाहार लेकर आईजी श्री डांगी थाना सिटी कोतवाली के आकस्मिक निरीक्षण के लिये एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी के साथ पहुंचे । जहां उनके द्वारा थाने के अभिलेखों, मालखाना, बंदीग्रह, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचक कक्ष, महिला डेस्क का मुआयना किया गया । नवनिर्मित थाने में व्यवस्था संतोषजनक देख इसे बेहतर बनाये रखने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये । श्री डांगी द्वारा नवनिर्मित थाना परिसर में वृक्षारोपण व बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ किये । इस दौरान वर्दी में ही श्री डांगी व एसपी संतोष सिंह बैडमिंटन कोट में एक-एक सेट खेलकर बैडमिंटन का आनंद लिये । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर, डीएसपी ट्रैफिक पुष्पेंद्र बघेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कृष्णकांत सिंह तथा कोतवाली स्टाफ मौजूद थे । कार्यक्रम के बाद सड़क मार्ग से आईजी श्री डांगी बिलासपुर के लिये रवाना हुये ।