February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू

1 min read

बरमकेला

सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण बरमकेला में आज जनपद अध्यक्ष ने फीता काटकर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आज से टीकारण की शुरुआत की गई। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। को-विन पोर्टल में पूर्व पंजीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता शासकीय व निजी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीकाकृत किया गया। जिसमें बरमकेला विकासखंड 100 लोगो को टिका लगाया जाएगा, जिन हितग्राहियो को टीके लगाए जाने हैं उनके मोबाइल पर समय, दिनांक व स्थान का समय भेजा गया है। प्रथम चरण में सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला में सुबह 9 बजे से शाम 05 बजे तक टीकाकरण होगा। टीकाकरण के बाद हितग्राही को आधा घंटे निगरानी में रखा जाएगा। कोविड वैक्सीन खुले मार्केट व निजी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। ऐसे हितग्राही जिन्हें पहले डोज में एलर्जिक लक्षण आया है, गर्भवती और शिशुवती माता, अस्पताल में भर्ती मरीज व कोरोना पाजिटिव मरीज जो 17 दिवस क्वारंटाइन अवधि में है उन्हें कोविड टीका नहीं लगाया जाएगा। पहले चरण के टीके के लिए कोरोना टीके की वायल आई है। एक वायल 5 एमएल की है, तथा 10 लोगो को एक वायल से टीका लगाया जाएगा। सेंटर पर 10 लोग एकत्रित होने के बाद ही वायल खोला जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग बीएमओ बरमकेला ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। बगैर किसी घबराहट के इसे लगवाना चाहिए। वैक्सीन लगने के 10 से 12 घंटे बाद एंट वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी होगा।

बरमकेला क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक को मिलने या बात करने में समस्या होती है तो उसके छोटे भाई जो अभी जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक है रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मार्गदर्शन से ही उनके कार्य को करते हुए बरमकेला के अनगिनत समस्याओं को निवारण करते आ रहे हैं रायगढ़ विधायक को मिलने में कोई भी समस्या आती है तो कैलाश नायक को संपर्क कर सकते हैं और इस कार्यक्रम गणपत जांगड़े (सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि) कैलाश नायक ( जिला पंचायत सदस्य) तारा शर्मा बरमकेला जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अवधेश पाणिग्राही (बीएमओ बरमकेला) ताराचन्द पटेल कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला
तारा अरुण शर्मा जनपद पंचायत बरमकेला अध्यक्ष किशोर कुमार पटेल जनपद पंचायत बरमकेला उपाध्यक्ष बंटी साहू भवानी मनोहर नायक गणपति एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.