पेट्रोल डीजल की किम्मतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस बरमकेला ने फूँका नरेंद्र मोदी का पुतला.
1 min readदेश मे बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के किम्मतों के खिलाफ सड़क पर उतरी युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस ने अटल चौक में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
बरमकेला/आज दिनांक 23.01.2021 को जिलाअध्यक्ष अमरजीत (विक्की) आहूजा के निर्देशानुसार एवं बरमकेला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल के निरंतर भारी मूल्य वृद्धि और महंगाई को लेकर बरमकेला के हृदय स्थल अटल चौक में युवा कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर एवं जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रायगढ़ अमरजीत (विक्की) आहूजा , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल, जिला महासचिव अभिनव (अप्पू) पुजारी, विधायक प्रतिनिधि कन्हैया सारथी, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, विषिकेशन चौहान,कोलामणि सिदार(पार्षद), युवा कांग्रेस प्रतीक नामदेव, नोबेल पटेल, श्रीमंत भोई, जयप्रकाश पटेल, सत्या निषाद, धर्मेंद्र चौहान, ओमप्रकाश चौहान, पवन नायक,मुरालीधार चौहन, मनोहर नायक, बंटी साहू,खिरेंद्र शाह,भवानी इजरदार, कृष्णा पटेल, एन एस यू आई से बब्बन,विनायक पटेल,नैमिष पटेल,दुर्गेश पटेल,लोकेश यादव,अनिल खांडे,पंकज सिदार, उमाशंकर सिदार,राहुल भारती, रजत सिदार सहित हमारे ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एन एस यू आई के समस्त पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं आम जन मानस उपस्थित रहे।।