सारंगढ़ विधायक के हाथों कैच द रेन प्रोजेक्ट का शुभारंभ
सारंगढ़ /
जल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैच द रेन प्रोजेक्ट का शुभारंभ सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के हाथों इस प्रोजेक्टर को लांच किया गया । इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना है , यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के जल मंत्रालय के अधीन । भविष्य में होने वाली जल की समस्याओं को वर्तमान जागरूकता से निपटा जा सकता है । नेहरू युवा केंद्र खेल युवा कल्याण मंत्रालय केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को समाज के सबसे निचले तबके गांव तक पहुंचाने का नेक काम करते आई है और कैच द रेन प्रोजेक्ट को नेहरू युवा केंद्र जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है । इसी के अनुरूप नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ के जिला युवा समन्वयक श्री सीबी चौबे के दिशा निर्देश में सारंगढ़ एनवाईवी सावन भास्करऔर संस्कार युवा मंडल के अध्यक्ष अक्षय भास्कर, व सचिव अंकित भारद्वाज के विशेष सहयोग से सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के शुभ हाथों से कैच द रेन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया ।