युवा मानिकपुरी कबीर गुरुद्वारा समिति डोंगरगढ़ के सार्थक प्रयास के प्रतिफल से छ.ग. शासन से शीघ्र प्राप्त होगा वर्षों से काबीज 7000 वर्ग फीट भूमी पर मालिकाना हक का अधिकार
प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ एवं मानिकपुरी पनिका समाज महानगर संगठन रायपुर के समवेत प्रयास के प्रतिफल से अब शीघ्र प्राप्त होगा छत्तीसगढ़ शासन से युवा मानिकपुरी कबीर गुरुद्वारा समिति डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव को वर्षों से उनके काबीज 7000 वर्ग फीट भूमि पर मालिकाना हक का अधिकार! युवा मानिकपुरी कबीर गुरुद्वारा समिति डोंगरगढ़ के सामाजिक हितार्थ उनकी मांग को लेकर प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल दास मानिकपुरी जी की अगुवाई में युवा मानिकपुरी कबीर गुरुद्वारा समिति डोंगरगढ़ के सदस्यों ने आज दिनांक 18/1/ 2021 को राज्य की राजधानी रायपुर आकर समाज के रायपुर महानगर अध्यक्ष श्री प्रेम दास मानिकपुरी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ललित कुमार मानिकपुरी के कुशल नेतृत्व में आज विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ.चरणदास महंतजी से उनके निवास पर दोपहर 2:00 बजे मिला तथा दीर्घ वर्षों से काबिज 7000 वर्ग फीट भूमि का स्थायी पट्टा शासन से शीघ्र दिलाए जाने की मांग कर शासन द्वारा निर्धारित वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण कर लेने की बात कही जिस पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभाग के माननीय मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी से मिलने के निर्देश देते हुए यह कहा कि वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत करावें, तत्पश्चात प्रतिनिधिमंडल के साथ सामाजिक जनों ने माननीय राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी से मिलने उनके निवास पहुंचे जहां उनके बाहर प्रवास पर होने की जानकारी दे उनके निजी सचिव श्री मशीह ने संबंधित जिले के कलेक्टर राजनांदगांव से मोबाइल पर चर्चा कर युवा मानिकपुरी कबीर गुरुद्वारा समिति डोंगरगढ़ को उनके मांग के अनुरूप वांछित भूमि का स्थायी पट्टा देने की शीघ्र कार्यवाही करने बाबत माननीय मंत्री जी का हवाला दिया,इस विषय में निजी सचिव ने राजनाद गांव के प्रतिनिधिमंडल को यह भी कहा कि,वे माननीय मंत्री जी के प्रवास से लौटने पर शीघ्र ही उक्त प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही कराएंगे! चर्चा के दौरान महानगर अध्यक्ष श्री प्रेम दास मानिकपुरी ने कचना रायपुर स्थित सामाजिक हितार्थ जमीन के लंबित मांग पर चंद शेष रह गए विभागीय प्रक्रिया को पूर्ण कर यथाशीघ्र उक्त भूमि को जो 29000 वर्ग फीट है को मानिकपुरी पनिका समाज महानगर रायपुर के नाम शीघ्र हस्तांतरित करने की मांग की! जिस पर माननीय सचिव महोदय से सकारात्मक परिणाम मिलने का श्रेयस्कर आश्वासन प्राप्त हुआ !
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रतिनिधियों में श्री जीवन दास मानिकपुरी प्रदेश कोषाध्यक्ष,श्री गोपाल दास मानिकपुरी, जिलाध्यक्ष राजनांदगांव,श्री प्रेम दास मानिकपुरी अध्यक्ष महानगर रायपुर डॉ.ललित कुमार मानिकपुरी प्रदेशाध्यक्ष प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़,श्री सुमित दास अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रायपुर, श्री कमल दास मानिकपुरी,श्री राजेश दास मानिकपुरी,श्री सुकृत दास मानिकपुरी,श्री सुखी दास मानिकपुरी,श्री प्रताप दास मानिकपुरी,डॉ.आर.डी.मानिक श्री गणेश दास मानिकपुरी, श्री नामेश्वर दास मानिकपुरी,श्री कृष्णा दास मानिकपुरी,श्री घासी दास मानिकपुरी,श्री हरमेश दास मानिकपुरी,श्री श्री दल्लू दास मानिकपुरी, श्री मगन दास मानिकपुरी,श्री कैलाश दास मानिकपुरी, श्री भजन दास मानिकपुरी श्री कैलाश दास मानिकपुरी,श्री नोहर दास मानिकपुरी श्री,प्रताप दास मानिकपुरी,मगन दास मानिकपुरी श्री नोहर दास मानिकपुरी, श्री कैलाश दास मानिकपुरी,श्री भजन दास मानिकपुरी, श्री हरमेश दास मानिक प्रमुख रहे! प्रतिनिधिमंडल में विशेष रुप से उपस्थित रहकर चर्चा में सम्मिलित रहे श्री सुमित दास जी की उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय भूमिका रही
साभार:- डॉ.ललित कुमार मानिकपुरी, प्रदेशाध्यक्ष,प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़