आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजन ग्राम पंचायत कटगपाली (अ) में हुआ संपन्न
1 min readबरमकेला/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित आयुष के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर जी एस पटेल के आदेशनुसार व चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकासखंड बरमकेला के ग्राम कटगपाली अ मैं कल दिनांक 7,01,2021 दिन गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिसर कटगपाली में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 390 रोगियों का रोग निदान कर उन्हें निशुल्क औषधि एवं कोविड-19 के बारे में बताते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु मास्क का वितरण करते हुए गुडूत्यदि क्वाथ का भी वितरण किया गया मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि उज्जवल मिरी जनपद पंचायत सदस्य, धनीराम सोनी ग्राम पंचायत सरपंच वरिष्ठ अतिथि करुणा सागर नरेश साहू विधायक प्रतिनिधि सरिया प्रेम साहू हेतराम मिरी, दिलीप महंत, राजकुमार मिरी तादा मिरि , एवं इस शिविर में डॉ टी आर पटेल डॉक्टर सीताराम कार डॉक्टर सुनील भाई डॉक्टर टेकलाल मिश्रा डॉ रामानंद चौधरी डॉक्टर स्वती पटेल डॉक्टर वर्षा हम संतोष प्रधान (आर एम ए ) भूषण पटेल नरेंद्रा प्रधान सखाराम निराला प्रेमशंकर सिदार, इं द्रेश भगत, कुमारी सविता डनसेना सी एच ओ जीतराम पटेल आर एच ओ भवानी पटेल , एम एल टी रति राम सिदार, निधि बारिश अक्षय कुमार निषाद एवं करण चौहान ने अपनी सेवाएं दी एवं ग्राम पंचायत कटगपाली अ एव समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा