February 5, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरोंना मुक्त करने के लिए आज चिकित्सा विभाग के द्वारा ड्राई रन का आयोजन किया

1 min read

बरमकेला /रायगढ़ जिले के बरमकेला चिकित्सा विभाग के द्वारा आज कोविड टीकाकरण का ड्राई रन का आयोजन सस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में किया। तथा इस कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष ताराअरुण शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया साथ ही साथ नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक, उपाध्यक्ष रामकुमार नायक, तारा शर्मा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बरमकेला, बंटी साहू, मनोहर नायक,सालिक राम नायक, अप्पू पुजारी, महेश नायक भी शामिल रहे जिसमे बरमकेला में 5 बूथ बनाए गए हैं बरमकेला, सरिया, बोन्दा, डोगरीपाली,एवं लेन्ध्रा , ड्राई रन का मतलब वैक्सिन लगाने से पहले वैक्सिन लगाने का पूर्व अभ्यास करना है। इसमें हर संस्था पर 25 लाभार्थीयों पर वैक्सीन लगाने का अभ्यास किया गया। इसी बीच बरमकेला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचन्द पटेल ने कहा कि ड्राई रन ऑफ कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्य की सराहना की। पहले चरण में बरमकेला के सभी सरकारी व प्राईवेट संस्थाओं के स्वास्थ्य कर्मचारियों,स्वास्थ्य मितानिन,एमटी, को कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा।सभी को इसी तरह सभी चरणों में लाभार्थीयों का कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा। अवधेश पाणिग्रही (बीएमओ) ने बताया कि ड्राई रन ऑफ कोविड-19 टीकाकरण के कार्य को देखते हुए स्वाथ्य विभाग पूरी तरह वैक्सीनेशन करने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.