कोरबा आमानारा के अंधा मोड़ पर कार दुर्घटना में शिक्षक की हुई मृत्यु
1 min readत्रिनेत्र टाइम्स कोरबा किसी निज कार्य को लेकर चार साथी बिलासपुर से अपने निजी कार CG 12 BE 0835 में सवार होकर गए थे, जिसमे तीन हरदीबाजार गांधी नगर निवासी नवीन अनंत 35 वर्ष, अरविंद पैगोर 43 वर्ष, संतोष भारद्वाज 40 वर्ष, व उतरदा निवासी लल्लू श्रीवास 35 वर्ष चारों बिलासपुर से वापस शाम को सीपत होते हुए ग्राम कुकदा से आमानारा के बीच पुल से पहले अंधा मोड़ पहुंचे। जहां कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गयी।
उक्त घटना में नवीन अनंत नामक युवक गंभीर घायल हो गया। उसे 112 के माध्यम से सीपत थाना लाया गया जहां नवीन अनंत को स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया।