कोरबा कोयला भंडारण के ढेर में पुनः लगी आग * नगर सेना की दमकल ने पाया नियंत्रण
1 min read![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा प्रोजेक्ट एसईसीएल मानिकपुर के निजी भंडारण क्षेत्र के कोयला भंडारण में पुनः आग लग गई।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल के मानिकपुर का निजी भंडारण क्षेत्र रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के पास है। जहां भारी मात्रा में कोयले का भंडारण किया गया है। बताया जा रहा कि कोयला परिवहन के दौरान अधिभार कोयला एडजस्टमेंट कर कोयले का भंडारण किया गया है। अब तक बार-बार आग लगने का कारण ज्ञात नही हो सका है ?
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)