गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी ने किया ध्वजारोहण
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.28_43712d05.jpg)
कोरबा पुलिस कर्मियों को दिलाई गई संविधान की शपथ
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना में गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी मनीष नागर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद मातहतों सहित सभी को को थाना प्रभारी द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी मनीष नागर ने समस्त थाना स्टाफ के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान गाया। इसके बाद मिठाई खिलाकर सभी का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने समस्त पुलिस स्टाफ को संविधान की रक्षा तथा देश की सुरक्षा के मद्देनजर ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना कार्य करने की शपथ दिलाई।
![](https://trinetratimes.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-26-at-08.19.29_96c29bfa.jpg)