कोरबा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रेमचंद्र पटेल सडक़ निर्माण कार्य का करेगें भूमि पूजन
1 min read
त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा विधानसभा क्षेत्र विधायक प्रेमचंद्र पटेल ग्राम सरईसिंगार में हरदीबाजार-दीपका सडक़ मार्ग निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन करेगें। हरदीबाजार-दीपका मार्ग में ट्रको के चलने के कारण लोगो को आने जाने में काफी परेशानी होती है। कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है।
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र विधायक बनने के बाद प्रेमचंद पटेल ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन से मुलाकात कर सडक़ निर्माण करने की मांग की थी। अब इस सडक़ का निर्माण किए जाना है। विधायक श्री पटेल सरईसिंगार में भूमि-पूजन करेगें।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष सूर्यप्रकाश शर्मा, अरूणीश तिवारी, नरेश टंडन, राजू प्रजापति, चुलेश्वर राठौर, हरीश थरवानीय, छतलाल यादव, सहित अनेको भाजपाई उपस्थित रहेगें।