कोरबा खदान बेरियर के पास मिली लाश से क्षेत्र में फ़ैली सनसनी







कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमुंडा खदान जाने वाले 4 नंबर बैरियर के पास एक व्यक्ति की नग्न अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कुसमुंडा खदान से बाहर निकल रहे कुछ लोगों ने झाडिय़ां के पास नग्न अवस्था में व्यक्ति के को पड़े हुए देखा, अनहोनी की आशंका पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे, वहीं यह खबर आग की तरफ फैल गई आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। बताया जाता है कि मृत व्यक्ति खदान से लगे ग्राम पाली का है, जिसका नाम राम प्रकाश कंवर उम्र लगभग 32 वर्ष है। जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।





