January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा कोयला कर्मियों के बोनस के बाद अब कोयला कंपनी के अफसरों को मिलेगा पीआरपी


कोरबा  कोयला कंपनी के कर्मचारियों को 85 हजार बोनस राशि का भुगतान किया जा चुका है। अब अफसर को पीआर मिलने की बारी है। दशहरा पर्व के पहले एसईसीएल कर्मियों को बोनस का भुगतान किया है, वहीं एनटीपीसी के अफसर-कर्मियों को दीपावली से पीआरपी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। इस साल 2 लाख रुपये पीआरपी राशि का भुगतान किया जाएगा।
त्यौहारी सीजन में औद्योगिक संस्थानों के अधिकारी-कर्मचारियों को बोनस राशि के वितरण से बाजार में खरीदारी बढ़ जाती है। खासकर ज्वेलरी शॉप, ऑटो सेंटर और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की खरीदी में इजाफा होता है। इसे ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने भी पहले से नए-नए मॉडल के स्टॉक मंगा लिया है। मनपसंद मॉडल की कार की बुकिंग के लिए ऑटो सेंटर में ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया है। दीपावली पर धनतेरस के दिन वाहन ले जाने बुकिंग शुरू हो गई है। एसईसीएल ने कर्मचारियों को अधिकतम 85 हजार रुपये बोनस बांटा है। इसका लाभ जिले में कार्यरत साढ़े 11 हजार कर्मचारियों को मिला है। एनटीपीसी ने भी अपने अधिकारी-कर्मचारियों के लिए पीआरपी राशि तय कर दी है। एनटीपीसी कर्मियों को 2 लाख रुपये परफॉरमेंस रिलेटेड पे ( पीआरपी) दी जाएगी। ई-ग्रेड अधिकारियों को 1 लाख 54 हजार रुपये पीआरपी राशि का वितरण किया जाएगा। एसईसीएल व एनटीपीसी के अलावा बालको समेत अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों भी अपने कर्मचारियों को सालाना बोनस राशि का वितरण करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.