July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

वर्ष 2014 के बाद भारतीय टीम ने पहली बार एशियाई खेलों में यह पदक जीता है। भारत के अभय सिंह ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।

फाइनल के तीसरे मैच में अभय सिंह ने पाकिस्तान के जमान नूर को 11-7, 9-11, 7-11, 11-9, 12-10 से हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले सौरव घोषाल ने मैच में मुहम्मद आसिम खान को हराया था, जबकि महेश मनगांवकर को नासिर इकबाल से हार का सामना करना पड़ा था। एशियाई खेलों में स्‍क्‍वॉश में यह भारतीय टीम का सिर्फ दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले 2014 में भारत ने मलेशिया को हराकर स्वर्ण जीता था।

टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स का स्‍वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल में बोपन्‍ना और ऋतुजा ने चीनी ताइपे के लियांग एन-शुओ और हुआंग त्सुंग-हाओ को पराजित किया।

इससे पहले इन खेलों के सातवें दिन भारत को आज का पहला पदक निशानेबाजी में मिला। सरबजोत सिंह और दिव्या ने दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में देश को रजत पदक दिलाया।

मुक्‍केबाज़ी में आज प्रीती ने 54 किलोग्राम और लवलीना बोरगोहाईं ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही प्रीती ने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है।

एथलेटिक्स में अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन ने 1500 मीटर दौड़ के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बैडमिंटन में पुरुष सेमीफाइनल में एचएस प्रणॉय, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, मिथुन मंजूनाथ, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा ध्रुव कपिला और एमआर अर्जुन अपने मुक़ाबले खेलेंगे।

पुरुष हॉकी में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

भारत ने अब तक 36 पदक हासिल किए हैं। इनमें 10 स्वर्ण, 13 रजत तथा 13 कांस्य पदक शामिल हैं और भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.