January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उमरेली का नाम रौशन करें छात्र/छात्रा-छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत

 


उमरेली में नवीन महाविद्यालय का उद्घाटन किया छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “भेंट-मुलाकात” कार्यक्रम में की थी नवीन महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा
कोरबा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ग्राम चिर्रा में “भेंट-मुलाकात” कार्यक्रम में की गयी घोषणा के तहत जिले के सीमावर्ती ग्राम उमरेली में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने नवीन महाविद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “उमरेली जैसे गाँव में महाविद्यालय का खुलना एक बड़ी उपलब्धि है। यह सब क्षेत्र के लोगों के प्रयास और प्रदेश के मुख्यमंत्री की वजह से हो पाया है। इस कॉलेज में उमरेली सहित आसपास गाँव के सभी बच्चे पढ़ेंगे।”
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने बच्चों को पढ़ने के लिए अवश्य भेजे और यहाँ पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा हासिल कर उमरेली का नाम रौशन करें।इस दौरान कोरबा लोकसभा क्षेत्र सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, खाद्य आयोग के सदस्य हरीश परसाई, अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला श्रीमती सुनीता कंवर, पूर्व विधायक श्याम लाल कंवर, कलेक्टर सौरभ कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, सुरेन्द्र जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उमरेली में नवीन महाविद्यालय का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. महंत ने आगे कहा कि “मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हुआ है। अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ हुआ है। नरवा, गरवा, घुरवा और बारी जैसी योजना के अलावा राजीव गाँधी किसान न्याय योजना, मजदूर न्याय योजना, कर्ज माफी से किसानों को लाभ मिला है। आने वाले दिनों में ज्यादा मात्रा और ज्यादा राशि में धान की खरीदी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज गाँव-गाँव योजनाएं पहुँच रही है और विकास हो रहा है। उमरेली सहित दूरदराज गांवों में महाविद्यालय खुलना विकास का उदाहरण है अन्यथा कॉलेज में पढ़ाई के लिए बिलासपुर, नागपुर तक जाना पड़ता था।”
उन्होंने गाँव में सभी ग्रामीणों को भाई-चारे के साथ रहने, एक दूसरे का सहयोग करते हुए गाँव के विकास में सबको सहभागी बनने की अपील की और कहा कि नवीन महाविद्यालय में गाँव के बच्चों का भविष्य टिका है, इसलिए सभी की अपनी जिम्मेदारी है कि वे उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने अपने बच्चों को प्रेरित करेंगे। उन्होंने चिटफंड जैसे संस्थाओं में अपनी कमाई नहीं लगाने और जागरूक बनने की अपील भी की। सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने उमरेली में महाविद्यालय संचालन होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में किसी को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा और विद्यार्थियों के एक सुनहरे भविष्य का निर्माण होगा। कोरबा जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने शिक्षा को विकास का महत्वपूर्ण आधार बताया और उच्च शिक्षा से विद्यार्थियों के जीवन में एक नया द्वार खुलने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.