कोरबा संत निरंकारी चैरिटेबल फॉउंडेशन कर रहा रक्तदान शिविर का आयोजन








कोरबा नगर में संत निरंकारी चैरिटेबल फॉउंडेशन के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 12 सितम्बर को रानी रोड क्षेत्र चित्रा टाकीज के निकट सिंधु भवन में आयोजित किया जा रहा हैं। शिविर में जिला चिकित्सालय, रेडक्रॉस सोसायटी, के द्वारा रक्त संग्रहित करने की व्यवस्था की जाएगी। उक्त समस्त जानकारी देते हुए हरस्वरूप अग्रवाल और सेवा दल प्रभारी अशोक रामानी ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर सहयोग करने अपील की हैं।





