January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा आर्थिक नाके-बन्दी को हमने नहीं दिया समर्थन-सपूरन कुलदीप

 


कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप ने एक बयान जारी कर कहा है कि 11 सितंबर को कुसमुंडा में होने जा रहे आर्थिक नाके-बंदी आंदोलन को हमारे संगठन का समर्थन प्राप्त नहीं है। यदि कोई भी ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर पोस्टर अथवा नाम का उपयोग करते हुए आंदोलन में सहभागिता बताने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
सपूरन कुलदीप ने आगे कहा है कि 11 सितंबर को कुसमुंडा में होने वाले आंदोलन में हमारे संगठन ने शामिल होने के लिए किसी को भी अनुमति नही दी है। आमसभा में भी मंच साझा करने को लेकर निंदा की गयी है। संगठन का बैनर उपयोग करने की अनुमति नही दी गयी है। अतः कोई भी ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति का सदस्य इसमें शामिल नही होगा और बैनर का उपयोग उक्त आंदोलन में किया जाता है तो कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.