January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा मैंने नहीं किया चुनाव प्रचार, किसी और ने लिखवाया है मेरा नाम-शिक्षक आनंद सोनवानी

 


वॉल राइटिंग में अब दूसरे का नाम
कोरबा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सराईडीह में भाजपा का चुनाव प्रचार से संबधित दीवार लेखन और नाम व पद के साथ दर्शित चुनाव अपील पर संबंधित शिक्षक आनंद सोनवानी ने कहा है कि लगता हैं किसी ने उसके खिलाफ़ रंजिशवश दलगत राजनीति में उसका नाम घसीटकर इसे लिखा गया हैं।
आनंद सोनवानी जो उसी गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक पद पर आसीन हैं उन्होंने चुनाव प्रचार संबंधित प्रसारित समाचार पर कहा है कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव 2023 निकट है, जिस हेतु दलगत राजनीति में कार्यकर्ता व नेता अपने प्रचार-प्रसार हेतु दीवाल लेखन करा रहे हैं। विगत दिनों उन्हें जानकारी मिली कि उनके नाम व पदनाम का जिक्र करते हुए किसी ने उनकी जानकारी के बगैर शायद किसी अन्य के झांसे में आकर, राजनीतिक दल विशेष के पक्ष में प्रचार हेतु नाम व पदनाम (विनित आनन्द राम सोनवानी, जिला उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ) का दुरुपयोग करते हुए दीवाल लेखन किया है, जो कि किसी विरोधी के द्वारा रंजिशवश यह कृत्य कराया हुआ प्रतीत होता है। इसकी जानकारी मिलते ही उक्त दीवाल लेखन का पता लगाकर तत्काल मिटा दिया गया है।
आनन्द सोनवानी का कहना है कि वह एक शासकीय कर्मचारी है और उसे जानकारी है कि वह किसी राजनीति दल विशेष का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकते, परन्तु किसी अन्य के द्वारा उसे बदनाम करने व छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है। बहरहाल उक्त वॉल राइटिंग में आनंद सोनवानी के नाम और पद को मिटाकर किसी नेत्री का नाम उल्लेखित करा दिया गया है। श्री सोनवानी की मानें तो उन्हें यह भी नहीं पता कि दीवार लेखन में अब सुधार किसने करा दिया है। हालांकि दीवार लेखन में अपना नाम हट जाने से श्री सोनवानी ने राहत महसूस की है लेकिन ऐसा करने वाले के खिलाफ एफआईआर कराने से वे बच रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.