January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा भू-अर्जन से प्रभावित माटीपुत्रो का खुला आरोप, एसईसीएल बिलासपुर प्रबंधन की बेरुखी से 7 गांवों के ग्रामीण कर रहे संघर्ष


310 भू-विस्थापित नौकरी की और 852 मुआवजा की तक रहे राह
वोट बैंक की राजनीति का बनते बिगड़ते जा रहे हिस्सा
कोरबा  सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित एसईसीएल, गेवरा परियोजना को नौकरी की आश में अपनी पुरखों की बेशकीमती जमीन देने वाले 310 प्रभावित पात्र, भू-विस्थापित परिवार, भू-अर्जन के दशकों बाद भी रोजगार के लिए भटक रहे हैं। इन भू-विस्थापित माटीपुत्रो ने खुला आरोप लगाते हुए कहा हैं की एसईसीएल बिलासपुर प्रबंधन की बेरुखी से 7 गांवों के ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं।
भू-विस्थापित माटीपुत्रो ने आगे कहा हैं की 852 भू-विस्थापित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल सका हैं। एसईसीएल के ढुलमुल रवैया की वजह से संघर्षरत प्रभावित परिवारों की नौकरी की आश निराशा में बदल रही हैं। जबकि दूरी और आगामी दो माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भू-विस्थापितों की इस पीड़ा को प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाकर राजनीतिक रोटी सेंकने विभिन्न दलों के प्रत्याशी प्रभावित परिवारों के दर पर दस्तक देते दिखेंगे।
सूचना के अधिकार के तहत एसईसीएल, गेवरा परियोजना से लंबित रोजगार एवं मुआवजा को मिले दस्तावेज प्रबंधन की नाकामी साबित करने के लिए काफी है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार एसईसीएल गेवरा परियोजना क्षेत्रान्तर्गत कोयला उत्खनन हेतु ग्राम पोंडी, अमगांव, बाहनपाठ, भठोरा, रलिया, भिलाईबाजार एवं नरईबोध की भूमि का अर्जन के एवज में रोजगार के लिए जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा से लागू कोल इंडिया पुनर्वास नीति के प्रावधानों के तहत ग्रामों की सकल निजी भूमि के प्रति 2 एकड़ के हिसाब से कुल सृजित रोजगार को कलेक्टर कोरबा द्वारा अनुमोदित/संशोधित अर्जित भूमि के खातों की घटते क्रम की सूची के कट ऑफ प्वॉईंट तक रोजगार दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। एसईसीएल गेवरा द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार परियोजना से प्रभावित इन 7 गांवों में कुल 1079 भू-विस्थापित रोजगार के लिए पात्र पाए गए थे। प्रबंधन ने इनमें से 769 को नौकरी तो दे दी लेकिन 310 भू-विस्थापित अभी भी नौकरी की आश में संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि इनमें से 103 प्रकरण प्रकियाधीन बताये गए हैं। वहीं बात करें मुआवजा की तो 5478 प्रभावित खातेदार मुआवजा के लिए पात्र पाया जाना बताया गया हैं। इनमें से 4416 खातेदारों को मुआवजा दे देना भी बताया जा रहा हैं। लेकिन जानकारी के अनुसार 852 खातेदार आज भी मुआवजा की राह तक रहे हैं।
प्रभावितों ने लंबित नौकरी, मुआवजा की आश में एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी लड़ना बताया हैं। उनके कहे अनुसार उन्होंने दफ्तर, मुख्यालयों की दौड़ भी लगाई। इस बीच तमाम जनआंदोलन के बीच प्रशासन की मध्यस्थता में प्रभावितों को शीघ्र लंबित नौकरी, मुआवजा दिए जाने का आश्वासन मात्र मिला। लेकिन तमाम आश्वासन के बाद भी नतीजे सिफर रहे। भू-विस्थापित आज भी ठगा सा महसूस कर रहे हैं। कई पात्र परिवार आज भी संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
* वोट बैंक की राजनीति का बनते बिगड़ते समीकरणों का बनते जा रहे हिस्सा
भू-विस्थापितो ने बताया की एसईसीएल के प्रभावित भू-विस्थापित राजनीति के बनते बिगड़ते समीकरणों का हिस्सा बनते जा रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने भू-विस्थापितों की इस प्रमुख समस्या (मुद्दे) को चुनावी ट्रंप कार्ड के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं। इनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते रहे हैं। नौकरी, मुआवजा मिलने की आश में हर आम चुनावों में हजारों भू-विस्थापित परिवारों ने इन पर विश्वास जताया हैं, लेकिन जीत मिलते ही जनप्रतिनिधियों की भू-विस्थापितों के इस दर्द को भूलने की फितरत बरकरार रही। नतीजन आज भी पात्र भूविस्थापितों अपने हक से वंचित हैं।
* एसईसीएल कुसमुंडा, दीपका परियोजना में भी सैकड़ों प्रकरण लंबित प्रबंधन पर जानकारी छुपाने का आरोप
भू-विस्थापितों ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा की लंबित नौकरी, मुआवजा की कहानी सिर्फ एसईसीएल गेवरा परियोजना की नहीं है, एसईसीएल दीपका एवं कुसमुंडा परियोजना में भी सैकड़ों प्रकरण दशकों से लंबित हैं, जिनकी जानकारी दोनों परियोजना में छुपाई जा रही हैं। इन दोनों परियोजनाओं में फर्जी नौकरी की भी शिकायतें समय-समय पर आती रहती हैं। जिसकी भी जानकारी प्रबंधन छुपा रही है। जिससे दोनों परियोजनाओं की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। निश्चित तौर पर अगर बारीकी से तीनों परियोजनाओं से लंबित प्रकरणों की जांच हो तो हजारों भू-विस्थापित सामने आएंगे जो अपने हक से वंचित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.