January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा 28 घण्टे बीत जाने के बाद भी नहीं थमा नहर का पानी-तटबंध फूटने से डूबे खेत

 


कोरबा जिले में कोरबा से सक्ती की ओर बहने वाली नहर ग्राम बुढियापाली के पास बह गई है। बताया जा रहा हैं की बुधवार को सुबह नहर का तटबंध फूट जाने की घटना के 28 घंटे बाद भी नहर में जल बहाव को पूरी तरह रोका नहीं जा सका है। इसकी एक बड़ी वजह ग्राम जरवे में गेट का खराब होना बताया जा रहा हैं। हालांकि काफी कोशिशों के बाद गेट को बंद तो कर दिया गया लेकिन जल का बहाव पूर्ण रूप से बंद नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से नहर मरम्मत कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा हैं और पानी को खेतों में बहने को रोका नहीं जा सका है। संबंधित विभाग की इस तरह की कार्यशैली को लेकर सरपंच सहित ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जल बहाव लगातार होते रहने के कारण सड़क के कटाव का दायरा भी बढ़ गया है।
ग्राम सरपंच ने बताया कि नहर का पानी खेतों में घुसने के साथ-साथ यहां के तालाब में भी प्रवेश कर गया जिसकी वजह से तालाब में पानी का दबाव बढ़ने से तालाब भी फूट गया है। तालाब का पानी भी अन्य खेतों में घुसने लगा है। लगभग 50 किसानों की सैकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो गयी और फसलें बर्बाद हो गई हैं। घटना के 28 घंटे बाद भी कोई माकूल व्यवस्था और कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध फूटने लगा हैं और वे कभी भी उग्र हो सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.