January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा कृषि बीमा योजना में कीट व्याधि से होने वाले नुकसान शामिल नहीं होने से अधिकांश किसानों ने नहीं ली रूचि कोरबा

 

जिले के एक लाख 25 हजार किसानों में केवल 24,139 ने ही फसल बीमा कराया है। प्रधानमंत्री सरकारी कृषि बीमा योजना में प्राकृतिक आपदा से क्षतिपूर्ति को शामिल की गई लेकिन कीट व्याधि से होने वाले नुकसान को शामिल नहीं किया गया है। इस वजह से अधिकांश किसानों ने बीमा योजना में रूचि नहीं दिखाई है। बीमित किसानों में सहकारी बैंक से ऋण लेकर खेती करने वाले 18,797 और बिना ऋण लिए खेती करने वाले 6,173 किसान शामिल हैं। कीट व्याधि से फसल को क्षति हुई तो किसानों का कर्जदार होना तय है।
किसानों के कर्ज में लदने की स्थिति तभी आती जब उनकी फसल तबाह हो जाती है। कर्ज से बचने के लिए बीमा का विकल्प तो है किंतु इसमें दी गई सुविधाएं किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है। बीमा कराने में किसानों ली जाने वाली राशि में शासन का 50 फीसदी राशि शामिल है। बीमा योजना में किसानों के शामिल नहीं होने की दूसरी वजह इसके बारे में उन्हे जानकारी नहीं दिया जाना है। आज भी दूरस्थ वनांचल गांवों में ऐसे किसान जिन्हे फसल बीमा के बारे में जानकारी नहीं है। मौसम आधारित फसल बीमा की जिम्मेदारी सहकारी बैंक और कृषि विभाग को दी गई है। जिसमें दोनों विभाग ऋण लेने वाले किसानों को शामिल कर अपने कार्यभार से निजात पा लेते है। जितनी राशि ऋण के तौर पर ली जाती है उसका 50 फीसद राशि से खाद व बीज की खरीदी करना अनिवार्य होता है। यही वजह है कि अब ऋण लेने वाले किसानों की संख्या घटती जा रही है।
किसान बैंक से ऋण लेने के बजाय साहूकारों से ऋण ले रहे हैं। ऋण से दबे किसान बीमा योजना से वंचित हो जाते हैं। फसल नुकसान होने पर अतिरिक्त कर्ज से नहीं उबर पाते। जिले सिंचाई सुविधा नहीं होने की वजह से अधिकांश किसान मौसम आश्रित खेती करते हैंं। ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक फसल बीमा नहीं कराया है उन्हे कर्जदार होने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिले के ज्यादातर किसानों को फसल नुकसान कीट व्याधि से होती है लेकिन इसे बीमा में शामिल नहीं किए जाने किसान योजना का लाभ नहीं ले रहे। पिछले चार वर्षों के भीतर जिले में खेती के रकबा में 13 हजार हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। धान बेचने वाले किसान 24ए678 से बढ़कर 42ए308 हो गई इसके बाद बीमा कराने वाले किसानों तुलनात्मक बढ़त नहीं हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.