कोरबा तिरुपति बजाज लेकर आए है, उत्सव की बहार जिसमे ग्राहकों को श्री कृष्णा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बजाज की सभी गाड़ियों की खरीदी पर 2000 से लेकर 10000 रुपए का केस डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है







भारतीय टू-व्हीलर सेगमेंट में बजाज मोटर्स की बाइक्स अपने आकर्षक स्पोर्टी लुक और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती हैं। उनकी बाइक बजाज प्लेटिना, पल्सर, डिस्कवर, अवेंजर देश के बाजार में काफी पॉपुलर है। इसके आधुनिक फीचर्स और उच्च माइलेज सहित बजाज बाइक में नवाचारी तकनीकों पर आधारित इंजन दिया गया है l

कोरबा तिरुपति बजाज लेकर आए है उत्सव की बहार जिसमे ग्राहकों को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बजाज की सभी गाड़ियों की खरीदी पर 2000 से लेकर 10000 रुपए का केस डिस्काउंट ऑफर प्रदान किया जा रहा है
तिरुपति बजाज कोरबा बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा एक मात्र ऑथराइज्ड डीलर है जिसमे अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस ऑटोमेटेड वर्कशॉप के साथ साथ ट्रेंड मैकेनिक के साथ साथ RSA सुविधा उपलब्ध है बजाज के सभी मॉडल सभी आकर्षक रंगो में मात्र आधार कार्ड पर तीन मिनट में फाइनेंस होम डिलीवरी की सुविधा और कोई भी पुरानी बाईक एक्सचेंज की सुविधा एक्सचेंज बोनस के साथ प्रदान की जा रही है
संपर्क सूत्र 7879313041,62321042





