कोरबा श्रीराधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में आचार्य मुरारीलाल त्रिपाठी महाराज का कथावाचन 16 सितंबर से







कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा तहसील के हृदय स्थल वार्ड नं-4 बाज़ार मोहल्ले के गुढानिया कौशिक शर्मा परिवार द्वारा 16 सितंबर से 27 सितंबर मोक्ष निमित गया श्राद्ध के स्वर्णिम अवसर पर श्रीराधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
प्रसिद्ध आचार्य मुरारीलाल त्रिपाठी द्वार श्रीमद भागवत कथा महापुराण का कथावाचन किया जाएगा। कटघोरा नगर में भक्त संध्या 3 बजे से 7 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का रसपान करेंगे।

कटघोरा नगर में एक साथ तीन श्रीमद भागवत कथा के आयोजन से कटघोरा नगर भक्तिमय हो जाएगा। आयोजन में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखने कटघोरा पुलिस पुरी तरह मुस्तैद रहेगी।






