कोरबा विद्युत पोल झुकने से आपस में सट गए तार








कोरबा जिले में दर्री जोन अंतर्गत भैरोताल सब स्टेशन से बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी। बताया जा रहा हैं की एक पोल झुकने से 33केवी तार 11केवी लाइन से सट गया। अगले दिन कई घंटों तक सुधार कार्य चला जिसके कारण उमस भरी गर्मी में बिजली बंद होने से लगभग 4 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। बढ़ी उमस के कारण बिजली तारों पर भी लोड बढ़ गया है।
बिजली वितरण कंपनी ने शहर के दर्री जोन स्थित भैरोताल सब स्टेशन तक 11केवी लाइन खींची गई है। छुराकछार बस्ती के पास एसईसीएल घुड़देवा के सब स्टेशन से निकली 33केवी लाइन का पोल झुकने से तार 11केवी लाइन के तार से सट गया। देर रात करीब 12 बजे भैरोताल सब स्टेशन से होने वाली बिजली सप्लाई बंद हो गई परन्तु रात अधिक होने से सुधार कार्य नहीं हो पाया। अगले दिन सुबह वितरण कंपनी का सुधार अमला पहुंचा।
एसईसीएल के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद नया खंभा लगाकर 33 केवी तार खींचा गया। घंटों तक चले सुधार कार्य के बाद ही छुराकछार, प्रेमनगर, भैरोताल, आनंद नगर, कपाटमुड़ा, वैशाली नगर सहित आसपास बस्तियों में बिजली सप्लाई पुनः बहाल हो पायी।






