कोरबा ई-लाइब्रेरी में एक माह से साफ़-सफाई न होने का लगाया जा रहा आरोप







नगर पालिक निगम कोरबा के संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से मुख्यमंत्री की योजना को लग रहा पलीता
गंदगी में पड़ने बच्चे मजबूर


नगर पालिक निगम कोरबा में डिंगापुर ईएसआईसी अस्पताल रोड मार्ग पर स्थित ई-लाइब्रेरी का निर्माण 395.62 लाख रुपए में कराया गया था। जिसका उद्घाटन 29 जुलाई को कोरबा पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था। उस समय नगर निगम कोरबा के द्वारा ई-लाइब्रेरी की भव्य सजावट की गई थी।
बताया जा रहा हैं की ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन किए एक माह से ज्यादा का समय व्यतीत हो चुका है लेकिन उद्घाटन के बाद आज पर्यन्त तक ई-लाइब्रेरी में झाड़ू तक नहीं लगाई गई है।
ई-लाइब्रेरी बनाने का उद्देश्य था कि सरकारी व विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रतिभागी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी और छोटे बच्चों को एक शांत वातावरण देते हुए सर्व सुविधा युक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जा सके जिससे प्रतिभागी अपनी परीक्षा की तैयारियां अच्छे से कर सके और छोटे बच्चों को डिजिटलाइट तरीके से हिन्दी, अंग्रेजी सहित अन्य भाषा पढ़ाने के साथ ही बोलना सिखाया जाए,
बताया जा रहा हैं की पढ़ाई कराने की बात तो दूर बीते एक माह से अधिक का समय बीतने के बाद बिल्डिंग के अंदर झाड़ू तक नहीं लगी है बच्चे धूल और गंदगी में पढ़ने को मजबूर है ऐसा नहीं है यहां व्यवस्थाओं की कमी है, बच्चों को पढ़ने के लिए अलग-अलग डेस्क रीडिंग जोन बनाए गए हैं कई सामानों की खरीदी भी की गई है लेकिन इसका लाभ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। इस ई-लाइब्रेरी को संचालित कर एक बाहरी ठेकेदार को जिम्मा दिया गया है परन्तु उसके द्वारा देखरेख नहीं की जा रही और लापरवाही बरती जा रही है।





