January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा कलेक्टर जनदर्शन में आत्मदाह का प्रयास करने वाले 12 भू-विस्थापितों पर एफआईआर दर्ज

 

 


कोरबा जिला कलेक्टर जनदर्शन में आत्मदाह का प्रयास करने वाले एनटीपीसी से प्रभावित 4 महिला 8 पुरुष सहित कुल 12 भू-विस्थापितों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है।
कोरबा एसडीएम श्रीकांत वर्मा की तरफ से नायब तहसीलदार लक्ष्मण कुमार राठिया द्वारा रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है। शिकायत/रिपोर्ट में कहा गया है कि 29 अगस्त दोपहर 12.50 बजे कलेक्टर कार्यालय कोरबा में कलेक्टर द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम अन्तर्गत जिले से आये हुये प्रार्थियों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा था। उसी दौरान ग्राम चारपारा तहसील दर्री जिला कोरबा के रहने वाले 08 पुरुष एवं 04 महिलाओं द्वारा एकाएक बिना किसी पूर्व सूचना एवं चर्चा के अपने साथ प्लास्टिक बाटल में भरकर लाये हुये ज्वलंतशील पदार्थ को अपने ऊपर डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया।
उक्त पुरुष एवं महिला को वहाँ मौजूद अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोका गया। उक्त घटना की जानकारी मुझे जिला कार्यालय में पदस्थ दिनेश नाग, अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा दी गयी। जिसके बाद मेरे द्वारा हमराह तहसीलदार कोरबा मनीष देव साहू के साथ पहुँचकर घटना तथा तथ्यों की जानकारी ली गयी। उनके इस कृत्य से जनदर्शन में किये जा रहे शासकीय कार्यों में बाधा कारित हुई है। आत्महत्या का प्रयास सहित शासकीय कार्यों में बाधा संबंधी अपराधों का संज्ञान लेते हुये उपरोक्त सूची अनुसार व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने का अनुरोध है। रिपोर्ट पर आरोपी भू-विस्थापितों के विरुद्ध धारा 186 (शासकीय कार्य में बाधा), 309 (आत्महत्या प्रयास) व 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.